मध्यप्रदेश का पहला सोलर पार्क जो रात में भी बिजली सप्लाई करेगा


24 फरवरी को मध्यप्रदेश के मुरैना में एक सोलर पार्क स्थापित करने की तैयारियां चल रही हैं। यह सोलर पार्क प्रदेश का पहला ऐसा पार्क होगा, जिसमें सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक 17.60 लाख यूनिट बिजली की निरंतर सप्लाई का दावा किया जा रहा है। आमतौर पर, सोलर पार्क से 5-6 घंटे ही नियमित बिजली मिलती है, लेकिन मुरैना सोलर पार्क से अधिक समय तक बिजली मिलेगी।

मुरैना सोलर पार्क की विशेषताएं

इस सोलर पार्क की टेंडर प्रक्रिया मई में पूरी होने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश में सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम 6 से 10 बजे तक बिजली की खपत ज्यादा रहती है, जिसे पीक आवर्स माना जाता है। मुरैना सोलर पार्क से बनने वाली बिजली, मप्र की बिजली कंपनियों को दी जाएगी, और यह बिजली पीक आवर्स में भी कम दर (लगभग 3.5 रुपए प्रति यूनिट) पर दी जाएगी।

मुरैना सोलर पार्क से बिजली की आपूर्ति निश्चित समय और मात्रा के साथ होगी, जबकि वर्तमान में प्रदेश के अन्य सोलर प्लांट्स से बिजली की आपूर्ति का समय और मात्रा निश्चित नहीं होती। सूरज की किरणों के तेज होने पर अतिरिक्त बिजली से बैटरी चार्ज की जाएगी, और जब किरणें धीमी होंगी, तब बैटरी से बिजली सप्लाई की जाएगी।

प्लांट में बिजली बनने और सप्लाई का गणित

एक किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट प्रतिदिन कम से कम 4 यूनिट बिजली बनाता है। यानी कि हर माह (30 दिन) 120 यूनिट और 365 दिन में कम से कम 1460 यूनिट। एक मेगावॉट क्षमता का सोलर प्लांट हर रोज 4000 यूनिट और 440 मेगावॉट क्षमता का सोलर प्लांट हर रोज कम से कम 17.60 लाख यूनिट बिजली बनाता है।

प्लांट की कुल क्षमता (पहले चरण में) 600 मेगावॉट होगी। ऐसे में 440 मेगावाट की फिक्स बिजली तो मिलेगी ही, शेष 160 मेगावाट से बैटरी चार्ज होगी। फिर जो बिजली बचेगी वह बिजली कंपनी को दी जाएगी।

उम्मीद की जाती है कि मई तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

मुरैना सोलर पार्क के पहले चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है, जिसके मई में पूरे होने की संभावना है। इसमें 3600 करोड़ का खर्च आ सकता है। हमारा लक्ष्य 440 मेगावाट फिक्स बिजली सप्लाई का लक्ष्य है। इसके लिए हम बैटरी का इस्तेमाल करेंगे जो इसी सोलर पार्क से बनने वाली बिजली से चार्ज होंगी। प्रोजेक्ट की कुल क्षमता 1400 मेगावाट है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे