दिल्ली कर्मचारियों को प्रदूषण के कारण वर्क-फ्रॉम-होम के निर्देश
दिल्ली कर्मचारियों को प्रदूषण के कारण वर्क-फ्रॉम-होम के निर्देश
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) को और सख्त कर दिया है। अब कई कदम शुरुआत में ही लागू होंगे ताकि हवा बिगड़ने से पहले हालात नियंत्रित किए जा सकें।
22 नवंबर को दिल्ली-NCR का औसत AQI 360 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। CAQM ने बताया कि नए कदम वैज्ञानिक डेटा, विशेषज्ञों की राय और पिछले अनुभवों के आधार पर लिए गए हैं। सभी एजेंसियों को इन्हें तुरंत लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
नए निर्देश:
- जो नियम पहले GRAP-2 पर लागू होते थे, वे अब GRAP-1 में ही लागू होंगे।
- GRAP-3 के कई नियम अब GRAP-2 में लागू होंगे और GRAP-4 के नियम GRAP-3 में लागू होंगे।
- GRAP-4 में 50% कर्मचारियों को वर्क-फ्रॉम-होम देने का प्रावधान शामिल है।