मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार बने इंटरनेशनल IDEA के अध्यक्ष
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार बने इंटरनेशनल IDEA के अध्यक्ष
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 2026 के लिए अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनावी सहायता संस्थान (International IDEA) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वे 3 दिसंबर, 2025 को स्टॉकहोम, स्वीडन में सदस्य देशों की परिषद की बैठक में पदभार ग्रहण करेंगे।
अध्यक्ष के रूप में, ज्ञानेश कुमार 2026 के दौरान सभी परिषद बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। भारत की इस नेतृत्व भूमिका से निर्वाचन आयोग की वैश्विक पहचान और सफलता प्रदर्शित होती है। शुरुआत से ही भारत ने इस संगठन के संचालन, लोकतांत्रिक संवाद और संस्थागत पहलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में, भारत का उद्देश्य International IDEA के वैश्विक एजेंडे को आकार देना और चुनाव सुधारों को बढ़ावा देना है।