चंद्रमौली बने मुख्यमंत्री के अपर सचिव, केसी गुप्ता बने ग्रामोद्योग एसीएस
चंद्रमौली बने मुख्यमंत्री के अपर सचिव, केसी गुप्ता को बनाया ग्रामोद्योग एसीएस
मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला को मुख्यमंत्री कार्यालय का अपर सचिव और विमानन आयुक्त नियुक्त किया गया है। ये जिम्मेदारियां उन्हें अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपी गई हैं।
दो दिन पहले ही एम. सिबि चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव पद से हटा दिया गया था।
सीनियर आईएएस अधिकारी केसी गुप्ता की सात महीने बाद राजभवन से प्रशासन में वापसी हुई है। उन्हें अब कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया गया है।