केनरा बैंक में अप्रेंटिस के 3000 पदों पर निकली भर्ती |



केनरा बैंक ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 21 सितंबर से ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :

 

एससी : 479 पद

एसटी : 184 पद

ओबीसी : 740 पद

ईडब्ल्यूएस : 295 पद

अनारक्षित : 1302 पद

कुल पदों की संख्या : 3000

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

 

 

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री।

 

आयु सीमा

:20 - 28 साल।

उम्मीदवारों का जन्म 1/9/1996 से 1/9/2004 के बीच होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस :

मेरिट बेसिस पर।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

स्टाइपेंड :15 हजार रुपए प्रतिमाह।

 

फीस :उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के लिए फीस माफ है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

ग्रेजुएशन की मार्कशीट

उम्मीदवार का आधार कार्ड

जाति प्रमाण पत्र

मूल निवास प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी

पासपोर्ट साइज फोटो पर सिग्नेचर

ऐसे करें आवेदन :

 

सबसे पहले NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करें।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद एनरोलमेंट नंबर जनरेट होगा।

इसका उपयोग करके अन्य डिटेल्स भरें।

फीस जमा करें।

इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे