बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस, 14 अक्तूबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 600 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। इन पदों के लिए 14 अक्तूबर से bankofmaharashtra.in पर आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिस अधिनियम, 1961-प्रोजेक्ट 2024-25 के तहत अप्रेंटिस की नियुक्ति के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।


आयु सीमा

30 जून 2024 तक 20 से 28 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। प्रशिक्षु को राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना और बोलना) में कुशल होना चाहिए। प्रशिक्षु को 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट/प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना चाहिए, जो किसी एक भाषा को स्थानीय भाषा के रूप में प्रमाणित करता हो।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
2024
की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य मात्र -50रु




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे