17 अक्टूबर- इंदिरा
गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी का जुलाई सेशन के लिए आवेदन अब 31 तक करें
इग्नू ऑनलाइन एवं ओडीएल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लास्ट डेट, अब 31 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे । इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन कोर्सेज में प्रवेश लेने की सोच रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इग्नू की ओर से जुलाई 2024 सेशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक बार फिर से 31 अक्टूबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी जिस भी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए पात्रता की जांच अवश्य कर लें। पात्र अभ्यर्थी जिस भी माध्यम में (डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन प्रोग्राम) प्रवेश लेना चाहें उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं।
प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे- MPSI –मध्यप्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा– मूल्य मात्र - 350 रु
प्रतियोगिता
निर्देशिका–स्टडी मटेरियल मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए खरीदे-
2024 की परीक्षाओं हेतु 2023 की वार्षिकी E-Book मूल्य
मात्र -350 रु