टीसीआईएल में नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट सहित कई पदों पर एप्लीकेशन स्टार्ट, 13 सितंबर तक


टीसीआईएल में नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट सहित कई पदों पर एप्लीकेशन स्टार्ट, 13 सितंबर तक

टीसीआईएल की ओर से मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होकर 13 सितंबर 2024 तक पूर्ण की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से टीसीआईएल की ओर से कुल 204 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

टीसीआईएल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 2 सितंबर से 13 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन।

10th से लेकर पीजी डिग्री/ डिप्लोमाधारक अभ्यर्थियों के पास सुनहरा मौका

इस भर्ती में 10वीं उत्तीर्ण से लेकर पीजी डिग्री/ डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10th/ 12th/ ITI/ बीएससी/ बीफार्म/ पीजी डिग्री- डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही पदानुसार अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 30/ 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में उम्मीदवारों को छूट नियमानुसार दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में फॉर्म कल से ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट tcil.net.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थियों को अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी। इसके बाद अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा। इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 2000 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता है।

 

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
MPPSC -
राज्य सेवा परीक्षा–पेपर I सामान्य अध्ययनमूल्य मात्र - 500 रु




पत्रिका

...
प्रतियोगिता निर्देशिका सितंबर-2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे