इंदौर के अनुज काले बने जाम्बिया इंटरनेशनल सीरीज पुरुष युगल विजेता
इंदौर के अनुज काले बने जाम्बिया इंटरनेशनल सीरीज पुरुष युगल विजेता
इंदौर के अनुज काले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जाम्बिया इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। लुसाका में खेली गई पुरुष युगल स्पर्धा में अनुज ने महाराष्ट्र के खिलाड़ी इयान लोप्स के साथ जोड़ी बनाकर विजय प्राप्त की।
फाइनल में अनुज-इयान की जोड़ी ने भारत के अर्जुन रेड्डी और अछूत आदित्य को 21-9, 21-13 से हराया।