पन्ना के अजीत मिश्रा बने MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। पन्ना के अजीत मिश्रा ने इस परीक्षा में टॉप किया है। वे वर्तमान में मैहर में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं और हाल ही में एक महीने की ट्रेनिंग के लिए ग्वालियर गए हैं।
पन्ना के अजीत मिश्रा बने टॉपर
राज्य सेवा परीक्षा 2023 में टॉप करने वाले अजीत मिश्रा की तीन से चार महीने पहले ही मैहर में पोस्टिंग हुई थी। वे वहां कलेक्टर कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। ट्रेनिंग के लिए ग्वालियर जाने से पहले तक वे मैहर में ही कार्यरत थे।
एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ. आर. पंचभाई ने जानकारी दी कि यह परीक्षा कुल 229 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें से 197 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ है। भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 7 पद खाली रह गए हैं।
परीक्षा की समयरेखा
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 से 16 मार्च 2024 तक किया गया था। मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 दिसंबर 2024 को जारी किया गया। इसके बाद मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार (इंटरव्यू) 7 जुलाई से 7 अगस्त 2025 के बीच आयोजित किए गए, जिसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया।
अन्य सफल उम्मीदवार
गुना जिले के आरोन की रहने वाली मोनिका धाकड़ ने भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। मोनिका का चयन डीएसपी (DSP) पद के लिए हुआ है और खास बात यह है कि उन्होंने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है।
उनके पिता शैतान सिंह धाकड़ वर्तमान में पहारुआ पंचायत के सरपंच हैं। मोनिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राघौगढ़ से की और ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई इंदौर से पूरी की।