ऐश्वर्य तोमर ने ISSF विश्व चैंपियनशिप में इतिहास रचा
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने ISSF विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में रजत पदक जीता और क्वालिफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। नीरज कुमार इसी स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे।
इसके पहले, सम्राट राणा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक और वरुण तोमर ने कांस्य पदक जीता। भारत अब तक कुल 10 पदक जीत चुका है, जिनमें तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य शामिल हैं।
50 मीटर राइफल स्पर्धा में नीरज कुमार, जो दूसरे भारतीय फाइनलिस्ट थे, उन्होंने 432.6 अंक के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया। दिन की सबसे खास उपलब्धि यह रही कि 24 वर्षीय ऐश्वर्य ने फाइनल में पहुंचने से पहले क्वालिफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास रच दिया। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 597-40x का शानदार स्कोर बनाया। वहीं, नीरज ने भी 592 अंक के साथ फाइनल में जगह बनाई।