यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के 4038 पदों पर भर्ती, 10वीं और आईटीआई पास वालों को मौका


यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के 4038 पदों पर भर्ती, 10वीं और आईटीआई पास वालों को मौका

रक्षा मंत्रालय की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस की 4039 पदों पर भर्ती निकाली गई है। apprenticeshipindia.gov.in पर आवेदन कर चुके हैं, उन्हें recruit-gov.com पर जाकर भी आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 है। भारत सरकार की रक्षा मंत्रालय की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड ने आईटीआई और नॉन आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें कुल 4039 रिक्तियां हैं। इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के लिए इन पदों पर भर्ती की जानी है। वहीं नॉन आईटीआई की 1463 और आईटीआई पास कैटेगरी की 2576 भर्ती हैं। इसके जरिए भारत सरकारके फ्लैगशिप कार्यक्रम स्किल इंडिया को प्रमोट करना है। ट्रेड अप्रेंटिस की 58वें बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 21 अक्तूबर से शुरू हुए हैं। apprenticeshipi वेबसाइट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब recruit-gov.com पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आवेदन विंडो 21 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी।

पात्रता मानदंड

आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु श्रेणीवार 14 साल और 18 साल है। वहीं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। 10वी में गणित और विज्ञान में 40 फीसदी अंक होना जरूरी है। या फिर आईटीआई पास, 10वीं और आईटीआई में एग्रीगेट 50 फीसदी अंक होना जरूरी है।

स्टाइपेंड

नॉन आईटीआई- 6000 रुपये

आईटीआई पास- 7000 रुपये

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी- 200 रुपये

एससी, एसटी, महिला- 100 रुपये

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन परीक्षा नहीं देनी होगी। नॉन आईटीआई कैटेगरी में चयन 10वीं के अंक के आधार पर होगा। वहीं आईटीआई पास कैटेगरी में चयन 10वीं और आईटीआई के औसत अंक से होगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले जानकारी के साथ आवेदन करें।

मोबाइल पर ओटीपी आएगा, अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।

ई-मेल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करे अपनी ईमेल आईडी सत्यापित करें।

अपने ईमेल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

इससे आप पंजीकृत हो जाएंगे।

अब पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन करें।

ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ साइन इन करें।

आवेदन पत्र भरें और अपनी फोटो, हस्ताक्षर और संबंधित समर्थन दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें।

अंतिम सबमिशन डाटा को सत्यापित करें।

आवेदन शुल्क भरें।

आवेदन पत्र की एक प्रति पिंट करें।


BUY PRATIYOGITA NIRDESHIKA – Study Material-
2023 yearbook for 2024 exams E-Book Price only -50 Rs

 

BUY PRATIYOGITA NIRDESHIKA – Study Material -
CUET 2023 (Common University Entrance Test - U.G) E-Book Price only -500 Rs

 

BUY PRATIYOGITA NIRDESHIKA – Study Material-
IBPS PO/SBI PO/RBI Grade-B Phase 1 E-Book Price only -500 Rs

 

 

c

 

 

Buy pratiyogitanirdeshika – Study Material MPPSC – Assistant Professor Exam Price Only – Rs250.

 

 

 

 

 

https://pratiyogitanirdeshika.com/railway-recruitment-board-rrb--non-technical-popular-categories-ntpc-recruitment-examination-2024-cbt-1"> 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) - गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (एन.टी.पी.सी.) भर्ती परीक्षा-2024 सी.बी.टी.-1 परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 250 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है।

 

https://pratiyogitanirdeshika.com/joint-selection-examination-2024-for-limited-direct-recruitment-from-supervisor-female-direct-recruitment-and-supervisor-female-anganwadi-worker-under-directorate-of-integrated-child-development-services ">

महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती एवं महिला पर्यवेक्षक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त चयन परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 350 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1400 रुपए है।

 

https://pratiyogitanirdeshika.com/skip-to-ma-junior-assistant-assista">

म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की समूह 2, उप समूह 4 संयुक्त भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 250 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है।

 

https://pratiyogitanirdeshika.com/ibps-rrb-office-assistant-multipurpose-prelims-exam">IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB’s) Office Assistants (multipurpose) –भर्ती परीक्षा-2024 हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है। नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 200 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 800 रुपए है।

 

 

https://pratiyogitanirdeshika.com/madhya-pradesh-primary-teacher-eligibility-test-2024-e-book"> म.प्र. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 150 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 600 रुपए है।

 

https://pratiyogitanirdeshika.com/madhya-pradesh-jail-prahary-2024-e-book"> मध्यप्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा हेतु परीक्षोपयोगी नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 250रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है।

 

https://pratiyogitanirdeshika.com/joint-recruitment-examination-for-direct-recruitment-of-assistant-grade-3-steno-typist-stenographer-and-other-posts-under-group-4"> म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की समूह 4 संयुक्त भर्ती परीक्षा हेतु नोट्स

नोट्स का मूल्य ऑनलाइन 250 रु एवं ऑफलाइन (प्रिन्टआउट) 1000 रुपए है।

 




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे