जुलाई में लाड़लियों को ₹1500, रक्षाबंधन पर ₹250 का शगुन


जुलाई में लाड़लियों को ₹1500, रक्षाबंधन पर ₹250 का शगुन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जबलपुर (बेलखेड़ा) में 16 मई को बड़ी घोषणा: मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जुलाई में बहनों को ₹1500 की मासिक किस्त दी जाएगी। वर्तमान में बहनों को हर महीने ₹1250 मिल रहे हैं। जुलाई में रक्षाबंधन के मौके पर ₹250 अतिरिक्त शगुन के रूप में दिए जाएंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से योजना की 25वीं किस्त बहनों के खातों में ट्रांसफर की। जून माह की कुल ₹1551.44 करोड़ की राशि प्रदेश की 1.27 करोड़ बहनों के खातों में भेजी गई।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में सहायता

इसी कार्यक्रम में 56.68 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों के लिए ₹341 करोड़ की राशि भी जारी की गई।

पिछले वर्ष भी मिला था रक्षाबंधन शगुन

पिछले रक्षाबंधन पर भी लाड़ली बहनों को ₹1500 की किस्त दी गई थी, जिसमें ₹250 का शगुन शामिल था। यह योजना की 15वीं किस्त के रूप में दी गई थी। तब प्रदेशभर की महिलाओं के खातों में कुल ₹1897 करोड़ ट्रांसफर किए गए थे।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे