योगेश्वर दत्त होंगे एशियाई युवा खेलों में भारतीय मिशन प्रमुख


योगेश्वर दत्त होंगे भारतीय मिशन प्रमुख

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को अगले महीने होने वाले एशियाई युवा खेलों के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। योगेश्वर भारतीय टीम के मिशन प्रमुख होंगे, जबकि भारतीय आइस स्केटिंग संघ के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा 2026 शीतकालीन ओलंपिक में भारतीय दल के मिशन प्रमुख की भूमिका निभाएंगे।

बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारी समिति की बैठक में इन दोनों नामों पर मुहर लगाई गई।

लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त ने पीटीआई को बताया, "हां, मैं बहरीन में होने वाले एशियाई युवा खेलों के लिए मिशन प्रमुख के रूप में जा रहा हूं। 10 सितंबर को आईओए की कार्यकारी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।"

योगेश्वर आईओए की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं और उन्हें उत्कृष्ट खिलाड़ी (Sportsperson of Merit - SOM) के रूप में नामित किया गया है।

एशियाई युवा खेलों का तीसरा संस्करण पहले उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होना था, लेकिन मध्य एशियाई देश ने मेज़बानी से नाम वापस ले लिया। इसके बाद एशियाई ओलंपिक परिषद ने इसकी मेज़बानी बहरीन को सौंपी। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी 24 खेलों में भाग लेंगे।

अमिताभ शर्मा छह से 22 फरवरी 2026 तक इटली के मिलानो कॉर्टिना में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में भारतीय दल के मिशन प्रमुख होंगे। एक सूत्र के अनुसार, "हां, शर्मा शीतकालीन ओलंपिक में भारतीय मिशन प्रमुख होंगे।" वे भी आईओए कार्यकारी समिति के सदस्य हैं।

बैठक के एजेंडे में वित्तीय विवरणों की स्वीकृति और अन्य प्रशासनिक निर्णय भी शामिल थे।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे