X ने भारत में सब्सक्रिप्शन फीस 48% तक घटाई


X ने भारत में सब्सक्रिप्शन फीस में की भारी कटौती

सोशल मीडिया मंच X (पहले ट्विटर) ने भारत में अपने प्रीमियम सेवाओं के शुल्क में भारी कटौती की है। एलन मस्क के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नई दरों की जानकारी साझा की है।

नई सब्सक्रिप्शन दरें:

  • मोबाइल प्रीमियम सदस्यता: ₹900 प्रति माह से घटाकर ₹470 कर दी गई (लगभग 48% की कमी)।
  • वेबसाइट प्रीमियम सदस्यता: ₹650 से घटाकर ₹427 प्रति माह (लगभग 34% की कटौती)।
  • सामान्य मासिक शुल्क: ₹243.75 से घटाकर ₹170 कर दिया गया (लगभग 30% की कमी)।
  • सामान्य वार्षिक शुल्क: ₹2,590.48 से घटाकर ₹1,700 किया गया (लगभग 34% की कटौती)।
  • प्रीमियम प्लस (मोबाइल संस्करण): ₹3,470 से घटाकर ₹2,570 कर दिया गया (लगभग 26% की छूट)।

‘X’ के प्रीमियम और प्रीमियम-प्लस प्लान लेने वाले उपयोगकर्ताओं को उनके नाम या यूज़र आईडी के बगल में एक ब्लू चेकमार्क मिलता है। भारत में यह दरों में कमी उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक किफायती सदस्यता विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे