विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग पाने वाले पहले बल्लेबाज बने


विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले पहले बल्लेबाज

16 जुलाई 2025: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। ICC ने टी-20 रैंकिंग सिस्टम को अपडेट किया है, जिससे कोहली अब टेस्ट, वनडे और टी-20 — तीनों प्रारूपों में 900 से अधिक रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने 2024 में टी-20 से संन्यास लिया था। पहले उनके टी-20 में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 897 थी, जो कि 2014 में मिली थी। लेकिन इस बार रैंकिंग सिस्टम अपडेट होने के बाद वह 909 रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंच गए हैं।

कोहली के रेटिंग रिकॉर्ड:

  • टेस्ट क्रिकेट: 937 रेटिंग पॉइंट्स (2018)
  • वनडे क्रिकेट: 909 रेटिंग पॉइंट्स (2018)
  • टी-20 क्रिकेट: 909 रेटिंग पॉइंट्स (अपडेटेड 2014)

कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। हालांकि उन्होंने अभी तक वनडे से संन्यास नहीं लिया है और आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

यह रिकॉर्ड कोहली को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार करता है और उनकी विरासत को और मजबूत करता है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे