वैष्णवी शर्मा ने अंडर 19 विश्व कप डेब्यू पर हैट्रिक लेकर रचा इतिहास


वैष्णवी शर्मा ने अंडर 19 विश्व कप डेब्यू पर हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

भारतीय अंडर 19 महिला टीम की फिरकी गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। 21 जनवरी को खेले गए आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के मुकाबले में इस गेंदबाज ने इतिहास रच दिया। वैष्णवी शर्मा ने अपने विश्व कप डेब्यू पर मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जिसे इससे पहले किसी भारतीय ने नहीं किया था। वह U19 महिला T20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय और दुनिया की तीसरी गेंदबाज बन गईं।

वैष्णवी शर्मा ने अपने पहले U19 विश्व कप मैच में मेजबान मलेशिया के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया। 19 साल की इस फिरकी गेंदबाज ने चार ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए और भारत को मलेशिया को 14.3 ओवर में 31 रन पर ऑल आउट कर दिया। पारी का चौथा ओवर करने आई वैष्णवी ने दूसरी बॉल पर नूर ऐन बिन्ती रोस्लान को LBW कर वापस भेजा। अगली बॉल पर नूर इस्मा दानिया को भी विकेट के सामने उलझाया और LBW कराया। इसके बाद सिति नज़वाह को अपनी बॉल पर लपकते हुए हैट्रिक पूरी कर इतिहास रच दिया।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे