वी. अनंथा नागेश्वरन का कार्यकाल मार्च 2027 तक बढ़ा


सरकार ने 20 फरवरी 2025 को मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंथा नागेश्वरन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाकर मार्च 2027 तक कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नागेश्वरन के अनुबंध को 31 मार्च 2027 तक मंजूरी दे दी है।

मुख्य बिंदु:

  • वी. अनंथा नागेश्वरन ने 28 जनवरी 2022 को मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
  • सीईए का कार्यालय सरकार को विभिन्न आर्थिक नीतियों पर सलाह देता है और केंद्रीय बजट से एक दिन पहले संसद में प्रस्तुत होने वाले आर्थिक सर्वेक्षण का मसौदा तैयार करता है।
  • नागेश्वरन ने क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी और जूलियस बेयर ग्रुप में कार्यकारी पदों पर काम किया था और एक शिक्षाविद भी रहे हैं।
  • उन्होंने मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में केवी सुब्रमण्यन का स्थान लिया था।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे