जस्टिस सूर्यकांत भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश नियुक्त
प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई के सेवानिवृत्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश, जस्टिस सूर्यकांत को भारत का अगला प्रधान न्यायाधीश (CJI) नियुक्त किया गया है। जस्टिस गवई 23 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।
जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर 2025 को CJI के पद की शपथ लेंगे और कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रधान न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल 14 महीने का होगा और वह 9 फरवरी 2027 को सेवानिवृत्त होंगे।
जस्टिस सूर्यकांत कई ऐतिहासिक फैसलों वाली पीठों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, पेगासस जासूसी मामले और बिहार SIR मामले शामिल हैं।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने X पर जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति की जानकारी दी और उन्हें भारत का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई दी।



