उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस पहली बार प्रवासी सम्मेलन में होंगी शामिल


पहली बार भारतीय प्रवासियों के सम्मेलन में शामिल होंगी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस

1 जून को अमेरिकी सेकेंड लेडी उषा वेंस ने भारत की अपनी यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बच्चों की मुलाकात के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, “जब हम प्रधानमंत्री के आवास पर थे, तब हमारा बेटा सब चीजों से बहुत प्रभावित हुआ। उसने प्रधानमंत्री से कहा कि उसे लगता है कि शायद वह यहां रह सकता है।”

जेडी वेंस की पत्नी और अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस ने भारत-अमेरिका संबंधों को अपने लिए बेहद व्यक्तिगत बताया। उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के संबंधों के लिए एक शानदार अवसर है, जो कई बार उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं।

उषा वेंस ने वाशिंगटन डीसी में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) में कहा, “यह रिश्ता मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत खास है क्योंकि मेरे परिवार के कुछ सदस्य भारत में रहते हैं और कुछ अमेरिका में। मैं भारत आती रही हूं और अपने परिवार से मिलती रही हूं। यह मेरे लिए बहुत अर्थपूर्ण रहा है।”




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे