ट्रंप का ऑफर: भारतीय छात्र अमेरिका से अप्लाई करें, ₹88 लाख वीज़ा फीस माफ
अमेरिका में एच-1बी वीजा धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ट्रंप प्रशासन ने 1 लाख डॉलर (लगभग ₹88 लाख) की वीज़ा फीस को माफ करने की घोषणा की है, जिससे हजारों भारतीय पेशेवरों और छात्रों को राहत मिलेगी।
यह छूट मौजूदा वीज़ा धारकों, छात्रों और वीज़ा नवीनीकरण (रिन्यूअल) के आवेदकों पर लागू होगी। 21 सितंबर 2025 से पहले किए गए आवेदनों को भी इसका लाभ मिलेगा।
ट्रंप प्रशासन की इस घोषणा से अमेरिका में रह रहे भारतीय टेक प्रोफेशनल्स, छात्रों, इमिग्रेशन वकीलों और अमेरिकी नियोक्ताओं की चिंताएं काफी हद तक कम हो गई हैं।
कुछ समय पहले ट्रंप प्रशासन ने तकनीकी रूप से कुशल विदेशी कामगारों के लिए यह भारी-भरकम वीज़ा फीस लागू की थी, जिससे भारतीय समुदाय में चिंता फैल गई थी। लेकिन अब नई गाइडलाइंस से राहत मिली है।
अमेरिकी नागरिकता और इमिग्रेशन सेवा (USCIS) ने स्पष्ट किया है कि यह 1 लाख डॉलर की फीस उन पर लागू नहीं होगी जो पहले से अमेरिका में वैध वीज़ा पर रह रहे हैं। इसमें F-1 स्टूडेंट वीज़ा, L-1 इंट्रा-कंपनी ट्रांसफर और मौजूदा H-1B वीज़ा धारक शामिल हैं, जो अपने वीज़ा का रिन्यूअल या एक्सटेंशन करा रहे हैं।