टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में 15 जुलाई को खुलेगा
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम 15 जुलाई को मुंबई में खोलने जा रही है। यह शोरूम एक एक्सपीरियंस सेंटर के रूप में काम करेगा, जहां ग्राहक टेस्ला की गाड़ियाँ न केवल खरीद सकेंगे, बल्कि उसकी तकनीक और फीचर्स को भी करीब से देख पाएंगे।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में 4,000 वर्गफुट का रिटेल स्पेस लीज पर लिया है, जो शहर में एपल के फ्लैगशिप स्टोर के पास स्थित है।
मॉडल Y SUV सबसे पहले आएगी
पहले चरण में, टेस्ला अपनी लोकप्रिय मॉडल Y SUV भारतीय बाजार में पेश करेगी। यह इलेक्ट्रिक कार दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी में शामिल है। इसे शंघाई फैक्ट्री से इंपोर्ट किया गया है और भारत में इसकी कीमत लगभग ₹48 लाख हो सकती है।
कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय ग्राहक इस मॉडल को इसके परफॉर्मेंस, डिजाइन और तकनीकी खूबियों के चलते पसंद करेंगे।