ऑस्टिन में शुरू होगी टेस्ला की रोबोटैक्सी सेवा


टेस्ला 22 जून 2025 से अमेरिका के ऑस्टिन, टेक्सास में अपनी वैश्विक स्तर की रोबोटैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है। यह एक सेल्फ-ड्राइविंग यानी बिना ड्राइवर की टैक्सी सेवा होगी, जिसे अक्टूबर 2024 में पहली बार पेश किया गया था। तब से यह तकनीक दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

क्या है टेस्ला की रोबोटैक्सी?

रोबोटैक्सी टेस्ला की एक ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी है जो बिना किसी ड्राइवर के खुद चल सकती है। इसका उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुरक्षित, सस्ता और स्वचालित बनाना है।

कैसे होगी शुरुआत?

2 जून 2025 को टेस्ला ने ऐलान किया कि उनकी रोबोटैक्सी सेवा की शुरुआत ऑस्टिन से होगी। शुरुआती चरण में 10 से 20 गाड़ियां ही तैनात की जाएंगी, जो पूरी तरह से ऑटोमेटेड होंगी। हालांकि शुरू में इन्हें ऑपरेटर द्वारा दूर से मॉनिटर किया जाएगा ताकि किसी तकनीकी गड़बड़ी की स्थिति में नियंत्रण रखा जा सके।

फैक्ट्री से सीधे घर पहुंचेगी टेस्ला

एलन मस्क ने जानकारी दी कि 28 जून 2025 से टेस्ला की गाड़ियां फैक्ट्री से खुद ही ग्राहकों के घर तक पहुंच सकेंगी। इसमें किसी ड्राइवर की आवश्यकता नहीं होगी।

लाभ क्या होंगे?

  • सस्ती और सुविधाजनक यात्रा
  • ड्राइवर पर निर्भरता कम
  • पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन
  • उन्नत एआई और रिमोट कंट्रोल से सुरक्षा सुनिश्चित

यह सेवा आने वाले समय में यात्रा के स्वरूप को पूरी तरह से बदल सकती है और भारत सहित अन्य देशों में भी इस प्रकार की सेवाएं जल्द देखने को मिल सकती हैं।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे