रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय, वंदे भारत ट्रेनों की सौगात


रेलवे स्टेशनों पर अब कुल्हड़ में मिलेगी चाय: रेल मंत्री की अनोखी पहल

अब देश के रेलवे स्टेशनों पर चाय कुल्हड़ में परोसी जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान के पाली से इस अनोखी और पर्यावरण-अनुकूल पहल की घोषणा की है। इस कदम का उद्देश्य स्थानीय कुम्हारों को बढ़ावा देना और प्लास्टिक का उपयोग कम करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को दी 3 नई ट्रेनों की सौगात

25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लिए तीन नई ट्रेनों की शुरुआत की, जिनमें जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस प्रमुख है। जोधपुर में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लंबे समय से जोधपुरवासियों की इस मांग के पूरा होने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

साथ ही बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का भी शुभारंभ किया गया। ये ट्रेनें यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी।

रेल बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2014 से पहले राजस्थान के लिए रेलवे बजट सिर्फ ₹700 करोड़ था, लेकिन अब यह ₹10,000 करोड़ हो गया है। इस बजट से स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। जोधपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है, और जयपुर स्टेशन को पहले ही नया रूप दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने के लिए देशभर में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

वंदे भारत ट्रेनें जोड़ रही हैं देश

वंदे भारत ट्रेनें भारत के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ रही हैं। वर्तमान में 152 वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में मुंबई–पुणे, चेन्नई–हैदराबाद रूट्स पर भी डायरेक्ट ट्रेनें शुरू हुई हैं। अब जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवाएं यात्रियों को बड़ी राहत देंगी।

पाली में बने कुल्हड़ से चाय, महिलाओं को मिला रोजगार

रेल मंत्री ने राजस्थान के पाली में लघु उद्योग भारती समाज द्वारा बनाई जा रही कुल्हड़ों की फैक्ट्री का दौरा किया। यहां नई तकनीक से बनाए जा रहे कुल्हड़ों का उपयोग रेलवे स्टेशनों पर चाय देने के लिए किया जाएगा।

मंत्री ने वहां काम कर रही महिलाओं से मुलाकात की और उनके योगदान की सराहना की। यह पहल पर्यावरण के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे