टाटा मोटर्स 4.5 बिलियन डॉलर में इवेको का ट्रक बिजनेस खरीदेगी


टाटा मोटर्स 4.5 बिलियन डॉलर में इवेको का ट्रक बिजनेस खरीदेगी

टाटा मोटर्स इटली की ट्रक निर्माता कंपनी इवेको को 4.5 बिलियन डॉलर (लगभग ₹39,245 करोड़) में खरीदने की तैयारी में है। इवेको ग्रुप ने पुष्टि की है कि वह टाटा मोटर्स के साथ अपने कॉमर्शियल ट्रक बिजनेस को लेकर बातचीत कर रहा है।

यह टाटा मोटर्स का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा, जो 2008 में जगुआर लैंड रोवर (JLR) को 2.3 बिलियन डॉलर में खरीदने से भी बड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा इवेको के मालिक अगनेली परिवार से उनकी 27.1% हिस्सेदारी खरीदेगा और शेष शेयरधारकों के लिए टेंडर ऑफर लॉन्च करेगा।

इस डील से टाटा की कॉमर्शियल व्हीकल यूनिट को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिलेगी। हालांकि, इस सौदे में इवेको का डिफेंस बिजनेस शामिल नहीं होगा। इवेको का 74% राजस्व यूरोप से आता है, जबकि टाटा का 90% राजस्व भारत से आता है, जिससे यह डील टाटा के लिए वैश्विक विस्तार का एक बड़ा मौका बन जाती है।

यह सौदा टाटा की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत करेगा और उन्हें वैश्विक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा।

शेयर बाजार की प्रतिक्रिया

इस डील की खबर सामने आने के बाद 30 जुलाई को टाटा मोटर्स के शेयरों में 3% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, इवेको के शेयरों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली और 29 जुलाई को इसके शेयर 4.84% की बढ़त के साथ बंद हुए।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे