पहलवान सुजीत बने विश्व चैंपियन
27 अक्टूबर को सुजीत ने नोवी साद, सर्बिया में अंडर-23 सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में उज्बेक पहलवान को 10-0 से हराया। पिछली बार उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था।
सुजीत पहले भी 2022 और 2025 में अंडर-23 एशियाई खिताब जीत चुके हैं। यह टूर्नामेंट में भारत का पहला गोल्ड मेडल है। वहीं, भारतीय महिला टीम ने 5 ब्रॉन्ज और 2 सिल्वर मेडल जीतकर ओवरऑल खिताब अपने नाम किया।
गोल्ड तक का सफर
फाइनल में सुजीत ने तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन करते हुए उज्बेक पहलवान को 10-0 से हराया। टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन का क्रम इस प्रकार रहा:
- पहला दौर: मोल्दोवा के फियोडोर चेवदारी को 12-2 से हराया।
- दूसरा दौर: पोलैंड के डोमिनिक जैकब को 11-0 से हराया।
- क्वार्टर फाइनल: बशीर मागोमेदोव को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुँचे।
- सेमीफाइनल: जापान के युतो निशियुची को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
महिला टीम की सफलता
भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 ब्रॉन्ज और 2 सिल्वर मेडल जीते और ओवरऑल चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया।
पुरुष टीम का प्रदर्शन
पुरुष वर्ग में भारत को केवल एक मेडल मिला, जो सुजीत का गोल्ड था। दो अन्य भारतीय पहलवान ब्रॉन्ज मेडल बाउट तक पहुंचे, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके।