भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट: आस्था पूनिया


भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं आस्था पूनिया

सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया ने इतिहास रचते हुए भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्हें 'विंग्स ऑफ गोल्ड' से सम्मानित किया गया, जो नौसेना में एक योग्य फाइटर पायलट की पहचान है।

यह सम्मान उन्हें विशाखापत्तनम स्थित INS डेगा में रियर एडमिरल जनक बेवली (सहायक नौसेना स्टाफ - एयर) द्वारा प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम 'सेकेंड बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स' की सफल समाप्ति पर आयोजित किया गया था।

इस समारोह में लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल को भी 'विंग्स ऑफ गोल्ड' से नवाजा गया। यह उपलब्धि महिलाओं के लिए नौसेना की लड़ाकू भूमिकाओं के द्वार खोलती है।

इससे एक दिन पहले, रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने लगभग ₹1.05 लाख करोड़ की लागत वाली 10 रक्षा खरीद योजनाओं को मंजूरी दी। यह भारत की सैन्य क्षमताओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे