हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ - 8 की मौत, 30 से अधिक घायल


हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़: 8 की मौत, 30 से अधिक घायल

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में 27 जुलाई को सुबह 9:15 बजे भगदड़ मच गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

यह मंदिर पहाड़ के ऊपर स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए लगभग 800 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं। एक चश्मदीद संतोष कुमार ने बताया कि मंदिर पहुंचने के लिए करीब 25 सीढ़ियां ही बची थीं, तभी भगदड़ मच गई।

उस दिन भीड़ बहुत ज्यादा थी। कुछ लोग जल्दी पहुंचने के लिए एक तार को पकड़कर आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान कुछ तार छिल गए और उनमें करंट आने की अफवाह फैल गई। इससे अफरा-तफरी मच गई और लोग सीढ़ियों पर गिर पड़े, जिससे कई लोगों की जान चली गई।

हालांकि हरिद्वार पुलिस ने मंदिर में करंट फैलने की बात को अफवाह बताया है। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि यह हादसा भारी भीड़ की वजह से हुआ। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कुल 35 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 8 की मौत इलाज के दौरान हो गई।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे