शुभमन गिल बने जुलाई 2025 के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी


शुभमन गिल बने जुलाई 2025 के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को आईसीसी द्वारा जुलाई 2025सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है। गिल ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस दौड़ में उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पीछे छोड़ा।

25 वर्षीय शुभमन गिल ने जुलाई में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 94.50 की औसत से 567 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। महिलाओं की श्रेणी में यह पुरस्कार इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले को दिया गया।

यह गिल का चौथा प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड है, जो किसी भी पुरुष खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है। इससे पहले वह जनवरी 2023, सितंबर 2023 और फरवरी 2025 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं।

गिल ने कहा, "आईसीसी द्वारा जुलाई महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार मेरे लिए खास है क्योंकि यह मुझे कप्तान के रूप में मेरी पहली टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन के लिए मिला है। बर्मिंघम में लगाया गया दोहरा शतक मेरे लिए यादगार रहेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज मेरे लिए सीखने का अनुभव था और दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। मैं इस पुरस्कार के लिए चयन समिति और अपनी टीम का आभार प्रकट करता हूं। आने वाले सीजन में भी मैं देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने के लिए उत्साहित हूं।"

इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के रूप में गिल का शानदार प्रदर्शन

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक और एक दोहरा शतक शामिल है।

उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा और किसी भारतीय कप्तान द्वारा एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। अब वह सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (810 रन) के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे