शुभमन गिल बने भारत के 5वें सबसे युवा टेस्ट कप्तान | इंग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित


इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम घोषित, गिल 5वें सबसे युवा कप्तान बने

24 मई को शुभमन गिल ने 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं। उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। ऋषभ पंत उप-कप्तान चुने गए हैं। BCCI ने शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग में इसका ऐलान किया। साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हुई। 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया और मेंस सिलेक्शन कमेटी के सदस्य इस मीटिंग में शामिल थे।

गिल बने पांचवें सबसे युवा भारतीय टेस्ट कप्तान

25 साल और 258 दिन की उम्र में शुभमन गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) को प्राप्त थी।

करुण नायर की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी

33 वर्षीय करुण नायर 2017 के बाद पहली बार टेस्ट खेलेंगे। घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले रणजी सीजन में 9 मैचों में 4 शतक के साथ 863 रन बनाए और विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 5 शतक के साथ 779 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी जीती और विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची। करुण को पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल कर लिया गया है, जो जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे