शुभांशु शुक्ला बने विकसित भारत बिल्डथॉन के ब्रांड एंबेसडर
शुभांशु शुक्ला बने विकसित भारत बिल्डथॉन के ब्रांड एंबेसडर
6 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला को केंद्र सरकार ने विकसित भारत बिल्डथॉन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
बिल्डथॉन एक राष्ट्रव्यापी नवाचार आंदोलन है, जिसे कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को शामिल करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय द्वारा अटल नवाचार मिशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस पहल का उद्देश्य छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और विकसित भारत के निर्माण की भावना को बढ़ावा देना है।