SBI Expected to Cut Repo Rate by 25 Basis Points


एसबीआई को रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee – MPC) की तीन दिवसीय बैठक 28 सितंबर से शुरू हो गई है। इस छह सदस्यीय समिति द्वारा देश की आर्थिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी और रेपो रेट सहित प्रमुख नीतिगत दरों पर निर्णय लिया जाएगा।

यह बैठक 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी, जिसके बाद सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा मौद्रिक नीति का ऐलान करेंगे।

बैठक का मुख्य फोकस देश की मौजूदा आर्थिक परिस्थिति का मूल्यांकन करना और यह तय करना होगा कि विकास को गति देने के साथ-साथ महंगाई (Inflation) पर नियंत्रण के लिए रेपो रेट में बदलाव आवश्यक है या नहीं। मौद्रिक नीति का हर निर्णय बाजार, उद्योग जगत और आम जनता के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे उधारी की लागत और निवेश का माहौल प्रभावित होता है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे