सैयामी खेर बनीं आयरनमैन इंडिया की आधिकारिक एंबेसडर


सैयामी खेर बनीं आयरनमैन इंडिया की आधिकारिक एंबेसडर

6 अक्टूबर को अभिनेत्री और खिलाड़ी सैयामी खेर को ‘आयरनमैन इंडिया’ का आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया। उन्होंने एक साल से भी कम समय में दो कठिन आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन पूरे किए हैं।

‘घूमर’, ‘चोक्ड’, ‘जाट’ और ‘8 ए.एम. मेट्रो’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली सैयामी ने सितंबर 2024 में अपना पहला और जुलाई 2025 में दूसरा आयरनमैन 70.3 पूरा किया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं।

‘आयरनमैन 70.3’, जिसे ‘हाफ आयरनमैन’ भी कहा जाता है, दुनिया की सबसे कठिन सहनशक्ति प्रतियोगिताओं में से एक है। इसमें प्रतिभागियों को एक ही दिन में कुल 70.3 मील (113 किलोमीटर) की दूरी तय करनी होती है, जिसमें शामिल हैं:

  • 1.9 किलोमीटर तैराकी
  • 90 किलोमीटर साइकिलिंग
  • 21.1 किलोमीटर दौड़

सैयामी की यह उपलब्धि उनकी फिटनेस, अनुशासन और व्यक्तिगत सीमाओं को पार करने की प्रेरणा को दर्शाती है, जो वैश्विक आयरनमैन समुदाय द्वारा सराही जाती है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे