इंटरनेशनल टी20 मैचों में राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज बने
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में राशिद खान ने अपने 4 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया। अब राशिद खान टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उनके प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रन से हराया। उनके अलावा शराफुद्दीन अशरफ ने भी 3 विकेट झटके।
राशिद ने अपने अगले ही ओवर में आसिफ खान को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद 15वें ओवर में उन्होंने ध्रुव पाराशर को मोहम्मद इशाक के हाथों कैच आउट कराकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इस रिकॉर्ड के साथ राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी महानता को और मजबूत किया है।