राजस्थान के स्कूलों और मदरसों में वंदे मातरम अनिवार्य


राजस्थान के स्कूलों और मदरसों में वंदे मातरम अनिवार्य

5 नवंबर को राजस्थान सरकार ने सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों और मदरसों में प्रतिदिन वंदे मातरम का गायन अनिवार्य कर दिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि प्रदेश में तीन हजार से अधिक मदरसे हैं और जो ऐसा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री दिलावर ने कहा कि वंदे मातरम केवल गीत नहीं बल्कि भारत की आत्मा है और यह देशभक्ति की भावना को जागृत करता है। 7 नवंबर को इस गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे होंगे और राज्य सरकार इसे देशभक्ति वर्ष के रूप में मनाएगी।

इसके अतिरिक्त, आगामी शिक्षा सत्र से 312 सरकारी स्कूल का विलय किया जाएगा। इसमें 25 से कम छात्रों वाले 155 उच्च माध्यमिक स्कूल और पांच से कम नामांकन वाले 157 स्कूल शामिल हैं। अब तक 449 सरकारी स्कूल का विलय किया जा चुका है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे