16 साल बाद आर. अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास


16 साल बाद आर. अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास

27 अगस्त 2025 को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी। वे अपने करियर में पांच अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं। अश्विन ने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की।

गौरतलब है कि उन्होंने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास लिया था। अब आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अश्विन ने कहा कि वे अब दुनियाभर की विभिन्न टी-20 लीगों में खेलते नजर आएंगे।

"स्पेशल दिन और एक स्पेशल शुरुआत। कहते हैं कि हर अंत एक नई शुरुआत है। मेरा आईपीएल सफर आज समाप्त होता है, लेकिन खेल के प्रति मेरी खोज जारी रहेगी और अब मैं विभिन्न लीगों में हिस्सा लूंगा।"

आईपीएल में अश्विन का सफर

आर. अश्विन भारत के महान ऑफ स्पिनर्स में से एक हैं। उन्होंने सीएसके को 2010 और 2011 में आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। अपने करियर में उन्होंने 221 आईपीएल मैच खेले और 187 विकेट झटके।

आईपीएल 2025 और अन्य खास उपलब्धियाँ

  • आईपीएल 2025 में सीएसके ने अश्विन को ₹9.75 करोड़ में खरीदा था।
  • इस सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट लिए।
  • उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ सीजन 2014 रहा, जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 16 विकेट चटकाए।

हालांकि उनका आईपीएल सफर अब समाप्त हो गया है, लेकिन प्रशंसक उन्हें अन्य अंतरराष्ट्रीय टी-20 लीगों में खेलते देख सकेंगे।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे