बीएचयू के कुलपति बने आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी
बीएचयू के कुलपति बने आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले आईआईटी रुड़की, आईआईटी मंडी और शिमला जैसे संस्थानों में निदेशक पदों पर कार्य कर चुके हैं।
शिक्षा मंत्रालय ने 25 जुलाई 2025 को यह घोषणा की, जिसके तहत उन्हें तीन वर्ष की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) कुलपति नियुक्त किया गया है।
प्रोफेसर चतुर्वेदी देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में लंबे अनुभव रखने वाले एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् हैं। यह नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा, बीएचयू के विजिटर की भूमिका में की गई है।