पीएम स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ी, अब लोन राशि भी अधिक


पीएम स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ी, अब लोन राशि भी अधिक

रेहड़ी-पटरी और छोटे कारोबार करने वालों के लिए मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi) को 31 मार्च 2030 तक बढ़ा दिया गया है। यह फैसला 27 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। इस योजना पर सरकार ₹7,332 करोड़ खर्च करेगी।

सरकारी बयान के अनुसार, इस बार योजना से करीब 1.15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा, जिनमें 50 लाख नए लाभार्थी भी शामिल हैं।

अब लोन की राशि इस प्रकार होगी:

  • पहली किश्त का लोन अब ₹10,000 से बढ़ाकर ₹15,000 कर दिया गया है।
  • दूसरी किश्त अब ₹20,000 से बढ़ाकर ₹25,000 होगी।
  • तीसरी किश्त ₹50,000 की रहेगी।

योजना के नए लाभ:

  • जो लाभार्थी समय पर दूसरी किश्त चुकाएंगे, उन्हें यूपीआई से लिंक्ड रूपे क्रेडिट कार्ड मिलेगा। इससे उन्हें तुरंत धन उपलब्ध होगा, चाहे वह व्यवसाय बढ़ाना हो या निजी ज़रूरतें।
  • सरकार ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। अब विक्रेताओं को थोक और खुदरा डिजिटल लेन-देन पर ₹1,600 तक का कैशबैक मिलेगा।

अतिरिक्त सुविधाएं और प्रशिक्षण:

  • सड़क पर खाद्य सामग्री बेचने वाले विक्रेताओं को एफएसएसएआई (FSSAI) की मदद से स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • साथ ही विक्रेताओं को उद्यमिता, डिजिटल स्किल और मार्केटिंग का प्रशिक्षण भी मिलेगा ताकि वे अपना कारोबार बढ़ा सकें।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे