मोदी ने दिए संकेत: टैक्स में और रियायत संभव, GST दरों में कटौती के आसार
जीएसटी दरों में और कटौती की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका संकेत दिया है। आठ साल पहले शुरू हुई जीएसटी व्यवस्था में हाल ही में सबसे बड़ा बदलाव किया गया। जीएसटी काउंसिल ने करीब 400 वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती का फैसला किया था, जो 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि जैसे-जैसे देश आर्थिक रूप से मजबूत होता जाएगा, टैक्स का बोझ कम होता जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी में हुए ये बदलाव भारत की ग्रोथ स्टोरी को नए पंख देने वाले संरचनात्मक सुधार हैं।
GST को बताया उत्सव, सुधारों का सिलसिला जारी रहेगा
ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आज देश जीएसटी को एक उत्सव की तरह मना रहा है। लेकिन हम यहीं नहीं रुकेंगे। 2017 में जीएसटी लाकर हमने आर्थिक मजबूती की दिशा में कदम बढ़ाया था और इस साल फिर एक बड़ा सुधार लाया गया है।”
उन्होंने कहा कि देशवासियों के सहयोग और आशीर्वाद से जीएसटी सुधारों का यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।
दुनियाभर की कंपनियों को भारत में निवेश का न्योता
मोदी ने दुनियाभर की कंपनियों को भारत में निवेश करने का न्योता दिया और बताया कि भारत ने ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स बनाए हैं जो सभी को साथ लेकर चलते हैं। जैसे कि UPI, आधार, डिजीलॉकर, ONDC।
उन्होंने कहा, “इनका मंत्र है – Platforms for All, Progress for All।” मोदी ने यह भी कहा कि वैश्विक अस्थिरताओं के बावजूद भारत की आर्थिक ग्रोथ दुनिया को आकर्षित कर रही है।
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर बल
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी उत्पादों पर बल देते हुए कहा, “भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही होगा। जो भी प्रोडक्ट हम भारत में बना सकते हैं, वो यहीं बनाना है।”
उन्होंने कहा कि भारत एक वाइब्रेंट डिफेंस सेक्टर विकसित कर रहा है जिसमें हर पुर्जे पर ‘Made in India’ की छाप हो।
“हम ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं जो भारत को रक्षा क्षेत्र और मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर और ग्लोबली प्रतिस्पर्धी बनाएगा,” उन्होंने कहा।