असली कोल्हापुरी चप्पल पर अब लगेगा क्यूआर कोड


असली कोल्हापुरी चप्पल पर अब लगेगा क्यूआर कोड

27 जुलाई को मशहूर कोल्हापुरी चप्पलें एक बार फिर चर्चा में हैं। ये चप्पलें न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना रही हैं।

हाल ही में, इटली के मशहूर ब्रांड प्राडा पर इन चप्पलों के डिजाइन को चुराने का आरोप लगा है। इस वजह से कोल्हापुरी चप्पलों की चर्चा और भी तेज हो गई है।

बता दें कि इन चप्पलों को जीआई टैग मिला हुआ है, जो इनकी खास पहचान है। अब इन पर क्यूआर कोड भी लगाए जा रहे हैं। इससे इनकी पहचान और भी मजबूत होगी और नकली चप्पलें बनाने वालों पर लगाम लगेगी।

LIDCOM (लेदर इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ महाराष्ट्र) के अधिकारियों का कहना है कि इससे कारीगरों को फायदा होगा और ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ेगा।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे