भारतीय मूल के निखिल बने एयर न्यूजीलैंड के सीईओ
भारतीय मूल के निखिल बने एयर न्यूजीलैंड के सीईओ
एयर न्यूजीलैंड ने 30 जुलाई को भारतीय मूल के निखिल रविशंकर को अपना अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की। वर्तमान में वे एयरलाइन में मुख्य डिजिटल अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वे 20 अक्टूबर 2025 को ग्रेग फोरन का स्थान लेंगे।
न्यूजीलैंड हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, फोरन ने मार्च में घोषणा की थी कि वे एयर न्यूजीलैंड के सीईओ पद से इस्तीफा दे देंगे। निखिल रविशंकर लगभग पाँच वर्षों से एयरलाइन के साथ जुड़े हुए हैं और इस दौरान उन्होंने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्राहक अनुभव और लॉयल्टी प्रणालियों में महत्वपूर्ण सुधारों की निगरानी की है।