राष्ट्रीय एकता दिवस 2025: रन फॉर यूनिटी और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि


राष्ट्रीय एकता दिवस 2025: रन फॉर यूनिटी और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने सरदार पटेल के 550 से अधिक रियासतों को भारत में मिलाकर एकीकरण के योगदान को याद किया और एकता दिवस को प्रेरणा और गर्व का दिन बताया।

सरदार पटेल के योगदान की याद

पीएम मोदी ने कहा, "सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मैं 140 करोड़ भारतीयों को बधाई देता हूं। आजादी के बाद सरदार पटेल ने 550 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में मिलाने का नामुमकिन सा कार्य पूरा किया।"

एकता दिवस शपथ और परेड

एकता दिवस परेड में पीएम मोदी ने कहा, "आज करोड़ों लोगों ने एकता की शपथ ली। हमने तय किया है कि हम ऐसे कामों को बढ़ावा देंगे जो देश की एकता को मजबूत करें। हर वो सोच या काम जो देश की एकता को कमजोर करता है, उसे हर नागरिक को छोड़ना होगा। यह हमारे देश के लिए समय की जरूरत है।"

"एकता दिवस: प्रेरणा और गर्व का पल"

पीएम मोदी ने कहा, "जैसे 140 करोड़ देशवासी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं, वैसे ही एकता दिवस भी हमारे लिए प्रेरणा और गर्व का पल है। देशभर में हो रही रन फॉर यूनिटी में कोटि-कोटि भारतीयों का उत्साह और नए भारत की संकल्प शक्ति दिखाई देती है।"

"हमें इतिहास बनाने के लिए मेहनत करनी चाहिए"

पीएम मोदी ने कहा, "आज और कल के कार्यक्रमों में अतीत की परंपरा, वर्तमान का श्रम और शौर्य और भविष्य की सिद्धि की झलक दिखी। सरदार पटेल मानते थे कि इतिहास लिखने में समय नहीं गंवाना चाहिए, हमें इतिहास बनाने के लिए मेहनत करनी चाहिए। उनके द्वारा बनाई गई नीतियों और निर्णयों ने नया इतिहास रचा।"

स्रोत: राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 कवरेज, भारतीय सरकार प्रेस रिलीज़




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे