नारायण के छात्रों ने जीते दो गोल्ड मेडल, भारत को मिले कुल 5 पदक


नारायण के छात्रों ने दो गोल्ड मेडल जीते, भारत को मिले कुल 5 पदक

नारायणा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने एक ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया, क्योंकि इसके दो प्रतिभाशाली छात्रों बनिब्रत माजी और अक्षत श्रीवास्तव ने 18वें अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियाड (IOAA) - 2025 में स्वर्ण पदक हासिल किए। यह प्रतियोगिता 11 से 21 अगस्त तक मुंबई में आयोजित की गई थी।

भारत का वैश्विक मंच पर प्रतिनिधित्व करते हुए, बनिब्रत और अक्षत ने खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी के क्षेत्र में दुनिया भर के 300 से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं के साथ प्रतिस्पर्धा की। उनकी स्वर्णिम सफलता ने भारत के प्रदर्शन को और गौरवशाली बना दिया, जिसमें टीम इंडिया ने कुल 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते, जिनमें से 2 स्वर्ण नारायण के छात्रों ने प्राप्त किए।

IOAA विश्व की सबसे चुनौतीपूर्ण शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है, जिसमें प्रतिभागियों के उन्नत सैद्धांतिक ज्ञान, डेटा विश्लेषण और अवलोकन कौशल की परीक्षा ली जाती है। यह सफलता छात्रों की प्रतिभा, समर्पण और मेहनत का एक अद्भुत उदाहरण है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे