एअर इंडिया पर अब सीधे चंद्रशेखरन का कंट्रोल


एअर इंडिया पर अब सीधे चंद्रशेखरन का कंट्रोल

एयर इंडिया के लिए आजकल सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। हाल में कंपनी का एक विमान अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो गया था। उसके बाद से एयर इंडिया के विमानों के साथ कई तरह के मामले सामने आए हैं। अब टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने खुद ही एयर इंडिया की कमान संभाल ली है।

टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के रोजमर्रा के कामकाज की जिम्मेदारी संभाल ली है। एयर इंडिया के विमानों के साथ हाल में एक के बाद एक कई मामले सामने आए हैं और माना जा रहा है कि संकट की इस घड़ी में इस एयरलाइन को संभालना टाटा ग्रुप के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया के विदेशी सीईओ केम्पबेल विल्सन चेयरमैन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। चंद्रशेखरन एयर इंडिया की लॉन्ग टर्म योजनाओं और सरकारी नियमों के साथ तालमेल बिठाने पर ध्यान दे रहे हैं।

फिलहाल, स्थिति को देखते हुए जल्दी फैसले लेने की जरूरत है। एन चंद्रशेखरन लंबे समय से टाटा ग्रुप के साथ जुड़े हैं और इस काम के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। विल्सन अलग-अलग विभागों के प्रमुखों से मिल रहे हैं और एयरलाइन की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे