महाकुंभ समाप्त, फिर भी संगम में श्रद्धालुओं की भीड़, रेल मंत्री प्रयागराज जंक्शन पहुंचे


45 दिनों तक चला महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो चुका है। हालांकि, श्रद्धालु अभी भी संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। कारें अब भी संगम की ओर बढ़ रही हैं। मेला क्षेत्र में अस्थायी दुकानें लगी हुई हैं, और लोग घुड़सवारी और ऊंट की सवारी का आनंद ले रहे हैं। महाकुंभ का समापन कार्यक्रम आज हो रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज जंक्शन का दौरा किया, जहां उन्होंने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, तथा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी इस मौके पर मौजूद होंगे। दोपहर में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा पंडाल में पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और नाविकों को सम्मानित करेंगे।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ का अंतिम स्नान हुआ, जिसमें 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस पूरे महाकुंभ आयोजन के दौरान कुल 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जो 193 देशों की जनसंख्या से भी अधिक है। सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से ज्यादा है। योगी सरकार का दावा है कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां पहुंचे हैं।

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बेमेतरा, छत्तीसगढ़ में कहा कि महाकुंभ का समापन माघ महीने की पूर्णिमा के दिन हुआ था। जो महाकुंभ अभी चल रहा है, वह सरकारी महाकुंभ था। असली कुंभ माघ महीने में होता है। माघ महीने की पूर्णिमा के दिन ही इसका समापन हुआ था जब सभी कल्पवासी वहां से चले गए थे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "16 हजार से अधिक ट्रेनें चलाई गईं, और हम 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को संगम में महाकुंभ के दर्शन कराने में सफल रहे। रेलवे के सभी विभागों के बीच समन्वय बहुत अच्छा रहा, और इस पूरे 45 दिन के महाकुंभ आयोजन में कोई रखरखाव की समस्या नहीं आई। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह सुनिश्चित किया गया कि श्रद्धालुओं को भीड़ के रूप में न देखा जाए, बल्कि उनकी श्रद्धा का सम्मान किया जाए। विभिन्न सरकारों और रेलवे के बीच जो समन्वय था, उससे भी बहुत लाभ मिला। हम सभी व्यवस्थाओं का विश्लेषण करेंगे और रेलवे के संचालन मैनुअल में स्थायी परिवर्तन लाने की व्यवस्था करेंगे।"

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज जंक्शन पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे