मैग्नस कार्लसन ने जीता पहला ई-स्पोर्ट्स शतरंज विश्व कप 2025


मैग्नस कार्लसन ने जीता पहला ई-स्पोर्ट्स शतरंज विश्व कप 2025

2 अगस्त को विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने इतिहास रचते हुए ई-स्पोर्ट्स शतरंज विश्व कप 2025 के पहले चैंपियन बन गए। टीम लिक्विड का प्रतिनिधित्व करते हुए इस नॉर्वेजियन ग्रैंडमास्टर ने सऊदी अरब में आयोजित ग्रैंड फाइनल में अलीरेज़ा फिरोज़ा को लगातार दो सेटों में 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

इस जीत के साथ कार्लसन को 250,000 डॉलर की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई। उन्होंने चार दिवसीय टूर्नामेंट में बेहतरीन नियंत्रण और समय प्रबंधन का प्रदर्शन किया और विरोधियों पर दबदबा बनाए रखा।

इससे पहले प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत के अर्जुन एरिगैसी को हिकारू नाकामुरा के खिलाफ 2½–3½ से हार का सामना करना पड़ा और वे चौथे स्थान पर रहे।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे