13 जून-मप्र के रतलाम का सीएम राइज विनोबा स्कूल ने इंटरनेशनल लेवल पर स्कूलों में चौथा स्थान हासिल किया।

रतलाम के सीएम राइज ने दुनिया के टॉप 10 स्कूलों में बनाई जगह

पुरस्कारों की घोषणा अमेरिका से लाइव कॉन्फ्रेंस में की गई।

मध्यप्रदेश के किसी सरकारी स्कूल ने पहली बार देश ही नहीं, विश्व के 100 देशों के स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्हें पछाड़ दिया है। यह है- रतलाम जिले में बिनोबा नगर स्थित सीएम राइज स्कूल। द वल्डर्स बेस्ट स्कूल प्राइज- 2024 में टॉप-10 स्कूलों में चौथा स्थान हासिल किया है। स्कूलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शिक्षा पुरस्कारों में शामिल इस पुरस्कार के लिए प्रतियोगिता हर साल यूएसए की प्रतिष्ठित संस्था- टी फार एजुकेशन आयोजित करती है।

पुरस्कारों की घोषणा यूएसए से लाइव कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसे प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विनोबा नगर स्थित सीएम राइज स्कूल में भी एलईडी लगाकर देखा गया। प्रतियोगिता में विश्व के 100 देशों के हजारों स्कूलों के बीच 5 अलग-अलग श्रेणियों- सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरणीय सक्रियता, रचनात्मकता, विपरीत परिस्थितियों में सफलता और स्वस्थ कार्य शैली में इस पुरस्कार लिए स्कूलों को चुना जाता है।

वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज- 2024 की इनोवेशन श्रेणी में रतलाम के सीएम राइज ने यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका, थाईलैंड, ब्राजील के साथ चौथे नंबर पर स्थान हासिल किया है, जबकि चिली, केन्या, इटली, मेक्सिको, यूनाइटेड किंगडम के स्कूल प्रथम 10 में लेकिन भारत से पीछे हैं। इसके पहले पढ़ाई, खेलकूद और विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में विनोबा स्कूल मध्य प्रदेश का शिक्षा विभाग द्वारा घोषित लाइट हाउस स्कूल भी है।

प्रतियोगिता निर्देशिका–स्टडी मटेरियल खरीदे-
CUET (UG) - 2024 - मूल्य मात्र -350 रु





पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे