आईआरसीटीसी होटल घोटाले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी


आईआरसीटीसी होटल घोटाले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया है। कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की जानकारी में इस घोटाले की साजिश रची गई और इससे लालू यादव के परिवार को काफी फायदा हुआ। उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव को बेहद कम दाम पर जमीन मिली थी।

आईआरसीटीसी होटल घोटाला क्या है?

यह मामला यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। इस दौरान इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पुरी और रांची के बीएनआर होटल के संचालन और रखरखाव का ठेका प्राइवेट कंपनियों को देने की प्रक्रिया शुरू की। सीबीआई का आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी की गई ताकि सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को ठेका मिल सके। इसके बदले में इस होटल कंपनी ने लालू परिवार से जुड़ी एक बेनामी कंपनी को कीमत से कहीं कम रेट पर जमीन दी थी।

कम कीमत पर जमीन का ट्रांसफर

सीबीआई के मुताबिक पटना में तीन एकड़ में फैली लगभग 94 करोड़ रुपये की जमीन महज 65 लाख रुपये में बेच दी गई, जबकि इसका सर्किल रेट 32 करोड़ रुपये था। यह जमीन किसी बेनामी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग लिमिटेड के जरिए ट्रांसफर की गई थी। बाद में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के स्वामित्व वाली लारा प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने इस बेनामी कंपनी को खरीद लिया था।

आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले ने भारी विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि यह लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के गंभीर आरोपों को उजागर करता है।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे