2025 में भारत की GDP वृद्धि 6.7%, 2026 में 6.4% रहेगी - IMF रिपोर्ट


2025 में भारत की GDP वृद्धि 6.7%, 2026 में 6.4% रहेगी - IMF रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर को लेकर नया अनुमान जारी किया है। IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.7% और 2026 में 6.4% की दर से बढ़ेगी।

इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत की तेज और स्थिर ग्रोथ का मुख्य कारण सरकारी निवेश, घरेलू खपत में वृद्धि और संरचनात्मक सुधार हैं।

IMF ने अप्रैल में दिए गए अनुमान की तुलना में भारत की ग्रोथ का आंकड़ा थोड़ा बढ़ाया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि देश की अर्थव्यवस्था स्थिर और संतुलित गति से आगे बढ़ रही है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में भारत की जीडीपी वृद्धि 6.5% रही थी, जबकि 2025 में यह 6.7% और 2026 में 6.4% रहने की संभावना है।

IMF ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अनुमान कैलेंडर वर्ष के आधार पर है, जबकि भारत आमतौर पर वित्तीय वर्ष के अनुसार जीडीपी की गणना करता है।

भारत की अर्थव्यवस्था के लिए यह अनुमान विश्वास और स्थिरता को दर्शाता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है।




पत्रिका

...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 | विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका अगस्त-2025
और देखे
...
प्रतियोगिता निर्देशिका - जुलाई 2025
और देखे