जयपुर में देश का पहला निजी सीपीआर ट्रेनिंग सेंटर


जयपुर में खुला देश का पहला निजी सीपीआर सेंटर, निशुल्क प्रशिक्षण देंगे

राजस्थान की राजधानी जयपुर ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। शहर के सी-स्कीम इलाके में देश का पहला निजी निःशुल्क CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है। इस सेंटर का उद्देश्य आम जनता को हार्ट अटैक, सड़क दुर्घटना या किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जीवनरक्षक सीपीआर देने का मुफ्त प्रशिक्षण देना है, जिससे गोल्डन आवर में ही पीड़ितों की जान बचाई जा सके।

सेंटर का उद्घाटन जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जगदीश मोदी ने किया। इस अवसर पर सेंटर के संस्थापक डॉ. वी.के. जैन ने बताया कि यह पहल लोगों में जीवन बचाने की जागरूकता बढ़ाने और हर नागरिक को प्राथमिक उपचार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से की गई है।

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में हर साल हजारों लोगों की मौत इसलिए हो जाती है क्योंकि उन्हें दुर्घटनास्थल या सार्वजनिक स्थानों पर समय पर सीपीआर नहीं मिल पाता। हार्ट अटैक या सड़क दुर्घटनाओं में शुरुआती 3 मिनट बेहद अहम होते हैं, जिन्हें गोल्डन आवर कहा जाता है।

डॉ. जैन ने ज़ोर दिया “अगर किसी व्यक्ति को पहले मिनट में ही सही तकनीक से सीपीआर मिल जाए, तो उसकी जान बचने की संभावना 70% तक बढ़ जाती है। अगर किसी व्यक्ति को एक मिनट में लगभग 100 से 120 बार छाती पर दबाव और मुंह से सांस देकर CPR दी जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है।” उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेनिंग में यही सही तकनीक सिखाई जाएगी।




पत्रिका

...
Pratiyogita Nirdeshika January 2026
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2026 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे
...
Pratiyogita Nirdeshika December 2025
और देखे
...
Books for MPPSC Exam Preparation 2025 || विभिन्न परीक्षाओं हेतु उपयोगी 12 अंक मात्र 150 में
और देखे